कमजोर मानसून की स्थिति को देखते हुए किसानों को सलाह

कमजोर मानसून  की स्थिति को देखते हुए किसानों को सलाह

विलंब से मानसून एवं अल्प वर्षा की स्थिति में कृषकों को खेती-किसानी को लेकर समसामयिक सलाह दी गई है। यदि फसल की बोनी के पश्चात प्राप्त अंकुरण 50 प्रतिशत से कम हो तथा यह स्थिति 15 जुलाई के पूर्व है, तो 15 जुलाई तक पुनः बोनी की जा सकती है। 15 जुलाई से 20 जुलाई के मध्य यदि बोनी की जानी है तो 10 प्रतिशत अधिक बीज दर का उपयोग करें।

जायद की फसल में खीरे की खेती कर लाभ कमायें

जायद की फसल में खीरे की खेती कर लाभ कमायें

जिला उद्यान अधिकारी गमपाल सिंह ने किसानों से जायद की फसलों की समय से बुवाई करने और खीरे की फसल अपना कर लाभ कमाने की सलाह दी है।

युवाओं के लिए बेहतर व्यवसाय है मशरूम

 युवाओं के लिए बेहतर व्यवसाय है मशरूम

स्वरोजगार के जरिए न सिर्फ धन कमाया जा सकता है, बल्कि समाज में अपनी एक अलग पहचान भी बनाई जा सकती है। ऐसे कई रास्ते हैं, जो सेल्फ एंप्लॉयमेंट द्वारा आपको सफलता तक ले जा सकते हैं। इन्हीं में से एक है मशरूम उत्पादन। मशरूम यानी खुंबी। इसे गांवों में छतरी व कुकरमत्ता आदि नामों से जाना जाता है। दरअसल, मशरूम को मृत कार्बनिक पदार्थों पर उगने वाला एक मृतजीवी कवक भी कहते हैं। यह खुंबी उत्पादन ग्रामीण युवाओं के लिए एक बेहतर व्यवसाय साबित हो सकता है।

Pages