गन्ना उत्पादन की नवोन्वेषी तकनीक
Submitted by Aksh on 28 October, 2015 - 11:57गन्ना विश्व की सबसे महत्वपूर्ण औऱ औधोयोगिक-नकदी फसल है । भारत को गन्ने का जन्म स्थान माना जाता है, जहां विश्व में गन्ने के अन्तर्गत सर्वाधिक क्षेत्रफल पाया जाता है । विश्व में सर्वाधिक चीनी मिलें (660) भारत में स्थापित है जिनसे 30 मिलियन टन चीनी उत्पादित (विश्व में दूसरा स्थान) होती है । देश में निर्मित सभी मीठाकारको (चीनी,गुड़ व खाण्डसारी) के लिए गन्ना ही मुख्य कच्चा माल है । गन्ना खेती की बढती लागत और प्रति इकाई कम उत्पादन के कारण किसानों को बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है । भारत में गन्ने की औसत उपज 70-85 टन प्रति हैक्टर के इर्द-गिर्द ही आ पाती है जबकि ब्राजील और थ