गुलाब की जैविक उन्नत खेती,
Submitted by Aksh on 17 May, 2015 - 23:01जलवायु :-
यद्धपि इसके फूल साल भर प्राप्त होते है लेकिन जाड़े की ऋतु में उच्च गुणवत्ता वाले एवं आकार में बड़े पुष्प प्राप्त होते है इसके फूलने का मुख्य समय मार्च माह है लेकिन कम तापमान होने पर अप्रैल के प्रथम सप्ताह तक अधिक संख्या में फूल आते रहते है फूलों की उत्तम पैदावार के लिए प्रचुर मात्रा में धुप व आर्द्रता वाली जलवायु उपयुक्त रहती है |
भूमि :-