दीमक

दीमक छोटे कीट हैं। जो लकडी और लकडी की बनी चीज़ेँ जैसे फर्निचर आदि कुतरकर खा जाते हैँ। दीमक जिसे English में Termite कहा जाता है, यह एक प्रकार का कीट होता है जो अक्सर बरसात के दिनों में आपको घर के किसी भी पुराने  दरवाजे, खिड़की, कागज़ या फिर furniture में लगा हुआ दिख जायेगा । दीमक संगठित तरीके से बहुत से जगहों पर आक्रमण करती है और यह ज्यादातर wall से सटी हुई चीजे जो की काफी पुराना हो जैसे की पलंग, अलमारी, टेबल आदि पर लगती है । चूँकि दीमक अँधेरे वाली जगह पर ज्यादा लगती है इसलिए यह किसी भी चीज के कोने या फिर निचे लगा हुआ देखने को मिलता है । यही नहीं दीमक खेतो में भी लगते है । यदि दीमक को सही समय पर नहीं हटाया गया तो यह जिस चीज पर लगा है उसे धीरे धीरे पूरा बरबाद कर देगा । दीमक एक कटिबंधों में सबसे हानिकारक कीटों के हैं और कृषि के क्षेत्र में काफी समस्याएं, पैदा कर सकता है .दीमक कीड़े के एक समूह 2500 प्रजातियां है इनके घोंसलों भूमिगत होते  है

दीमक एक खतरनाक कीट एवं उसका नियंत्रण

 दीमक एक कटिबंधों में सबसे हानिकारक कीटों के हैं और कृषि के क्षेत्र में काफी समस्याएं, पैदा कर सकता है .दीमक कीड़े के एक समूह 2500 प्रजातियां है इनके घोंसलों भूमिगत होते  है,  इसके रोकथाम के लिए कुछ उपाय निम्न हैं 

१- मटका विधि :-

आवश्यक  सामग्री
     1-मक्का के भुट्टे की गिंड़याँ 
     2- मिटटी का घड़ा 
     3- सूती कपडा