थोड़ी देख-भाल, अच्छी पैदावार, अमरुद की खेती
Submitted by Aksh on 25 May, 2015 - 16:36अमरुद भारत के उष्ण कटिबंधीय तथा उपोष्ण कटिबंधीय क्षेत्रों के सभी भागों में उगाया जाता है. यह फल बहुत थोड़ी देख भाल करने पर भी अच्छी पैदावार देता है. अमरुद का फल विटामिन सी से भरपूर होता है.
जलवायु और मिट्टी सम्बन्धी आवश्यकताएं
यह 4.5 - 8.5 पी.एच. वाली विभिन्न प्रकार की मिट्टियों में उगाया जा सकता है. इसके अलावा उष्ण कटिबंधीय दोनों क्षेत्रों की विविध जलवायु वाली परिस्थितियों में इसकी पैदावार अच्छी रहती है. अमरुद के वृक्ष अपनी प्रारंभिक अवस्था में पाले के प्रति संवेदनशील होते हैं.
क़िस्में