ठंड

शीतलहर के बाद ठंड ने असर दिखाना शुरु

दो दिनों से चल रही शीतलहर ने तापमापी के पारे को तो नीचे कर ही दिया है पूरे उत्तर भारत में इंसानों के साथ पशु पक्षियों को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है । कही-कहीं खेतों में पाला भी पड़ गया है। इससे सीधा नुकसान सब्जी की नाजुक माने जानी वाली फसल बैंगन पर हुआ है। इसके अलावा मटर लौकी ककड़ी के तो पत्ते ही जलकर काले पड़ गए है शिमला मिर्च के पौधों को भी भरी नुकसान हो रहा है । अभी यह पता नहीं चला है कि कितने बड़े क्षेत्र में सब्जी की फसलों को नुकसान पहुंचा है पर जहां भी पाला पड़ा है, वहां सब्जियां नष्ट हो गई हैं।