सिंचाई के साधन वाले किसान नवम्बर का करें इंतजार
Submitted by Aksh on 15 October, 2015 - 18:37सिंचित क्षेत्र के किसान थोड़ा इंतजार करते हुए गेहूं की बुआई नवम्बर व दिसबंर माह तक करें, क्योंकि उचित समय पर बुआई करने से उत्पादन तो अधिक होता ही है। साथ ही फसल पर रोग व कीटों का प्रकोप कम होता है।
वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डॉ. राजीव उमठ बताते हैं कि प्रदेश में गेहूं रबी की प्रमुख फसल है परंतु इसका औसत प्रति हेक्टेयर उत्पादन विगत वर्षों में अन्य वर्षों की तुलना में काफी कम है। यदि उन्नत बीज समय से सिंचाई, खाद एवं उर्वरक का संतुलित उपयोग वैज्ञानिक विधि से किया जाए तो गेहूं की पैदावार 40-50 क्विंटल प्रति हेक्टेयर तक आसानी से प्राप्त किया जा सकता है।