मिट्टी में सूक्ष्म पोषक तत्वों में कमी, कम हो सकती है पैदावार
Submitted by Aksh on 2 October, 2015 - 10:10देश में मिट्टी की स्थिति चिंताजनक है। हाल ही में कृषि विभाग की मदृा परीक्षण रिपोर्ट में यह सामने आया है कि यहां मिट्टी से कार्बनिक तत्व, जिंक, आयरन और मैग्नीज करीब 50 फीसदी तक कम हो चुके हैं। इसका असर आने वाली फसलों की पैदावार पर पड़ेगा। खासबात यह है कि यह स्थिति उस वक्त है, जब शासन पूरे प्रदेश में किसान को द्वारा मृदा परीक्षण कराने पर जोर दे रहा है।