कृषिवैज्ञानिक

कोई भी व्यक्ति जो कृषि ज्ञान प्राप्ति के लिये विधिवत (systematic) रूप से कार्यरत हो उसे कृषि वैज्ञानिक (Agiculture scientist) कहते हैं। किन्तु एक सीमित परिभाषा के अनुसार वैज्ञानिक विधि का अनुसरण करते हुए किसी क्षेत्र में ज्ञानार्जन करने वाले व्यक्ति को वैज्ञानिक कहते हैं।

कृषि विभाग विल्वा द्वारा आयोजित दो दिवसीय कृषि ज्ञान संगोष्ठी का समापन

कृषि विभाग विल्वा द्वारा आयोजित दो दिवसीय कृषि ज्ञान संगोष्ठी

कृषि विभाग द्वारा आयोजित आज दिनांक 10 /03/ 2016 दो दिवसीय कृषि ज्ञान संगोष्ठी का समापन  हुआ इस संगोष्ठी में कई विभागों के कृषि वैज्ञानिकों ने तथा 200 ज्यादा किसान भाइयों ने भाग लिया संगोष्ठी के  दुसरे दिन कार्यक्रम का संचालन डी.डी.शोध एवं कृषि वैज्ञानिक  श्री ए. के. अग्रवाल की दिशा निर्देशन में किया गया