बीजोपचार

बीजोपचार से फसलोत्पादन का नुकसान कम होगा

बीजोपचार से फसलोत्पादन का नुकसान कम होगा

 खरीफ का मौसम प्रारम्भ हो गया है और किसानों की व्यस्तता बढ़ गई है। पिछले वर्षों की भांति किसान किसी प्रकार खेती के प्रमुख निवेशों, जैसे बीज, खाद, पानी, कृषि यंत्रों आदि की व्यवस्था कर पाए हैं ताकि समय से फसल की बुआई हो जाए।
इतनी मेहनत करने के बावजूद अच्छी उपज की सुनिश्चितता तय कर पाना उनके लिए असंभव प्रतीत होता है। फसलों के रोग और कीड़े अनुकूल मौसम पाने पर भारी नुकसान करते हैं और किसान की सारी मेहनत पर पानी फेर देते हैं। ऐसे में आवश्यक है कि उन बिन्दुओं पर ध्यान दिया जाय जहां कम मेहनत, कम पैसा तथा कम समय में इन शत्रुजीवों से फसल को बचाना संभव हो सके। बीज उपचार एक ऐसा मंत्र