केले की खेती

केले की खेती कर हो रहे मालामाल, दो हजार हेक्टेयर में की बुआई

केले की खेती कर हो रहे मालामाल, दो हजार हेक्टेयर में की बुआई

फसल बर्बादी से हुए नुकसान की भरपाई व बाजार की मांग पर किसानों ने अब परंपरागत खेती से ध्यान हटाकर फलों और सब्जियों की बुआई जोर दिया है। गेहूं, धान की फसलों से अलग हट कर किसान केला, आलू और हरी सब्जियों की खेती कर रहे हैं। प्रगतिशील किसानों ने बताया कि इनकी खेती में गेहूं, धान की अपेक्षा दो तीन गुना ज्यादा फायदा है। साथ ही उपज की बिक्री के लिए भी ज्यादा माथापच्ची नहीं करनी पड़ती है। कृषि वैज्ञानिकों के लगातार प्रयास से केला की खेती में हर वर्ष बढ़ोतरी हो रही है। अब जिले के भिटौरा, हंसवा, तेलियानी और बहुआ विकास खंड क्षेत्र के किसानों ने केला की खेती को प्रमुखता से करके लाभ कमा रहे हैं।