पानी की कमी का कारण कम बरसात नहीं है |
Submitted by amarjit on 26 April, 2016 - 18:48किसी एक राज्य में नहीं सम्पूर्ण भारत में पानी की समस्या निर्माण हो गई है, इसका मुख्य कारण सिर्फ सूखा नहीं है, पिछले कई सालों से हमारा वाटर लेवल नीचे-नीचे जा रहा है, अच्छी बरसात होने पर वाटर लेवल में कुछ सुधार आता है, परन्तु हर साल नीचे जा रहा है, जब तक इस समस्या पर विचार नहीं किया जायेगा, तब तक पानी की समस्या बनी रहेगी |