कृषि सहयोग पर अमेरिकी समझौते की बढ़ेगी अवधि
भारत व अमेरिका के बीच हुए कृषि सहयोग व खाद्य सुरक्षा समझौते की अवधि बढ़ाई जाएगी। इस द्विपक्षीय समझौते के तहत दोनों देश इन क्षेत्रों में मिलजुल कर कार्य करेंगे। अमेरिकी राजदूत रिचर्ड वर्मा और केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह के बीच हुई मुलाकात में समझौते को विस्तार देने पर चर्चा हुई। सिंह ने बताया कि इस बाबत विदेश मंत्रलय से समझौता ज्ञापन की अवधि बढ़ाने का अनुरोध पहले ही कर दिया गया है। अमेरिका और भारत के बीच कृषि और खाद्य सुरक्षा पर सहयोग के बाबत कई और समझौते किए गए हैं। नवंबर 2014 में नई दिल्ली में हुई प्रौद्योगिकी शीर्ष वार्ता में पहली बार कृषि व पौध जैव प्रौद्योगिकी संबंधित नए कार्यदल के गठन का प्रस्ताव दिया गया था। कृषि मंत्री के साथ चर्चा में इस मसौदे को भी अमलीजामा पहनाने पर चर्चा की गई। अरहर सुधार में अमेरिकी सहयोग से संतोषजनक प्रगति हुई है। सिंह ने बताया कि भारत व अमेरिकी संबंध इस ऊंचाई तक पहुंच गए हैं, जहां से वे न केवल नागरिकों का कल्याण चाहते हैं बल्कि समूचे विश्व की बेहतरी के लिए सहयोग करना चाहते हैं।
साभार जागरण-