उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए लता वर्गीय सब्जियों के बीज पर 100% अनुदान

लता वर्गीय सब्जियों के बीज पर 100% अनुदान

उपनिदेशक उधान बरेली मण्डल द्वारा बरेली मण्डल के जनपद बरेली , पीलीभीत ,बदायुं एवं शाहाजहाँपुर में राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंर्तगत वर्ष 2015 -16 में किर्यन्वन हेतु नर्सरी सीडिंग इनलो टनल पौली नेट एंड प्रोडक्शन आफ हाई वैल्यू वैजीटेबलस परियोजना संचालित हो रही है यह योजना पूरे प्रदेश के किसानों के लिए उपलब्ध है उपनिदेशक उधान बरेली मण्डल ने योजना की जानकारी देते हुए बताया की इस योजना के अंतर्गत जायद मौसम में लता वर्गीय लौकी , तोरई ,करेला ,खीरा आदि का वितरण  किया जायेगा इस योजना के अंर्तगत किसान भाइयों द्वारा मन पसंद बीज खरीदने की आजादी होगी तथा उसकी रसीद उद्यान विभाग कार्यालयों पर जमा कर दे

किसान हेल्प द्वारा पशु चिकित्सा शिबीर का आयोजन

किसान हेल्प  द्वारा पशु चिकित्सा शिबीर का आयोजन

kisanhelp द्वारा पशु चिकित्सा शिबीर का आयोजन ग्राम वाड़ेगाव मे किसान हेल्प ड़ाॅट इन द्वारा पशु चिकित्सा शिबीर का आयोजन किया गया जिसमे 200 पशुओ का टीकाकरण एवं उपचार किया गया.जिसमे ड़ाॅ. संजीव कुमरे पशु चिकित्सा अधिकारी एवं ड़ाॅ.गुलाबराव खवसे द्वारा गर्मीयो मे दुधारू पशुओ कि देखभाल और टीकाकरण का महत्व बताया गया. गांव मे शिबिर लगाने के लिए किसान हेल्प ड़ाॅट इन की तरफ से रेवानंद निकाजू द्वारा पशु चिकित्सा विभाग का आभार व्यक्त किया

गोद लेकर कृषि वैज्ञानिक करेंगे गांवों का विकास

गोद लेकर कृषि वैज्ञानिक करेंगे गांवों का विकास

सांसद आदर्श ग्राम योजना के बाद कृषि वैज्ञानिकों और कृषि छात्रों को एक-एक गांव गोद लेना जरूरी होगा। इससे देशभर में लगभग 50 हजार गांवों में किसानों को खेती के आधुनिक तौर-तरीके समझने में सहूलियत होगी। कृषि क्षेत्र में कैरियर बनाने आए छात्रों को गांव और किसानों को नजदीक से समझने में सुविधा होगी। कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने अखिल भारतीय कृषि छात्र संघ के तीसरे वार्षिक समारोह में यह एलान किया।

जूट के न्यूनतम समर्थन मूल्य में 500 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि

जूट के न्यूनतम समर्थन मूल्य

नीति आयोग और कई अन्य मंत्रालयों की सिफारिशों के विपरीत कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने जूट के न्यूनतम समर्थन मूल्य में 500 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि के प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है। सिंह ने अपने मंत्रालय की सिफारिशों को भी खारिज कर दिया है, जिसमें सिर्फ 300 रुपये की वृद्धि की बात कही गई थी। केंद्रीय मंत्रिमंडल की अगली बैठक में इस पर मुहर लगने की संभावना है।

Pages