गेहूं की जगह अमरूद पैदाकर कमा रहे लाभ
Submitted by Aksh on 12 December, 2015 - 10:28गेहूं, धान और सरसों जैसी परंपरागत फसलों को छोड़कर फलों की खेती करना सोईं क्षेत्र के किसानों के लिए लाभ का धंधा साबित हुआ। जिस खेत में 10 हजार का गेहूं या फिर 14 हजार रुपए का धान होता था, उसी खेत में 65 से 70 हजार रुपए के अमरूद पैदा हो रहे हैं। फलों की खेती से हो रहे फायदे को देख किसानों में पारंपरिक खेती छोड़ फलो उद्योन करने की होड़ सी मच गई है। इसका असर किसानों की आर्थिक हालत पर सकरात्मक तो पड़ा ही है साथ ही जिले में उग रहे अमरूद महानगरों में श्योपुर को विशेष पहचान देने का काम
कर रहे हैं।