कीटनाशक
कीटनाशक रासायनिक या जैविक पदार्थों का ऐसा मिश्रण होता है जो कीड़े मकोड़ों से होनेवाले दुष्प्रभावों को कम करने, उन्हें मारने या उनसे बचाने के लिए किया जाता है। इसका प्रयोग कृषि के क्षेत्र में पेड़ पौधों को बचाने के लिए बहुतायत से किया जाता है।
उर्वरक पौध की वृद्धि में मदद करते हैं जबकि कीटनाशक कीटों से रक्षा के उपाय के रूप में कार्य करते हैं। कीटनाशक कीट की क्षति को रोकने, नष्ट करने, दूर भगाने अथवा कम करने वाला पदार्थ अथवा पदार्थों का मिश्रण होता है। कीटनाशक रसायनिक पदार्थ (फासफैमीडोन, लिंडेन, फ्लोरोपाइरीफोस, हेप्टाक्लोर तथा मैलेथियान आदि) अथवा वाइरस, बैक्टीरिया, कीट भगाने वाले खर-पतवार तथा कीट खाने वाले कीटों, मछली, पछी तथा स्तनधारी जैसे जीव होते हैं।
बहुत से कीटनाशक मानव के लिए जहरीले होते हैं। सरकार ने कुछ कीटनाशकों पर प्रतिबंध लगा दिया है जबकि अन्य के इस्तेमाल को विनियमित (रेगुलेट) किया गया है।
कीटनाशक—लक्ष्य
शाकनाशी—पौधे
एल्गीनाशी (Algicides) -- एल्गी
पक्षीनाशी -- पक्षी
जीवाणु -- जीवाणू (बैक्टीरिया)
फफूँदनाशी - फफूँद
इन्सेक्टिसाइड—कीट (Insects)
दीमकनाशी (Miticides or Acaricides) -- दीमक (Mites)
घोंघानाशी (Molluscicides) -- घोंघा
नेमेटिसाइड _ निमेटोड (Nematodes)
कृंतकनाशी (Rodenticides) -- कृंतक (Rodents)
विषाणुनाशी (Virucides) - विषाणु (Viruses)
रासायनिक संरचना के आधार पर[संपादित करें]
ऑर्गैनोफॉस्फेट कीटनाशी
कार्बामेट कीटनाशी
ऑर्गैनोक्लोरीन कीटनाशी
इल्ली का जैविक कीटनाशक द्वारा इलाज
Submitted by Aksh on 16 August, 2015 - 23:13कीटनाशक खुद तैयार करें
Submitted by Aksh on 23 May, 2015 - 00:43युवा लोगो की ज़िन्दगी बचाने के लिए शराबखाने सहित समस्त नशीले सामानों की बिक्री हमेशा के लिए बंद किया जाये। नारी जाति की जिन्दगी बचाने के लिए वेश्यालय सहित समस्त असलीलता को परदर्शित करने वाले टीवी, अख़बार, इन्टरनेट तथा फिल्मो को पूर्ण रूप से बंद किया जाये। गौमाता की जिन्दगी बचाने के लिए सभी कत्लखानो को बंद किया जाये तथा उनके भोजन के लिए समस्त गोचर भूमि को खाली किया जाये। किसानो की जिन्दगी बचाने के लिए रासानिक खादों और जहरीली कीट नाशको को बंद किया जाये तथा अंग्रेजो से लेकर अबतक जिंतनी भी ज़मीनों को किसानो से छिना गया है उन ज़मीनों को किसानो को वापस किया जाये। गंगा ,यमुना सहित समस्त नदियों को बांध