भारत और इजरायल संबंधों से कृषि क्षेत्र में भारत को मिलेगी एक नयी ऊंचाई : राधा मोहन
Submitted by Aksh on 13 April, 2016 - 00:44केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधा मोहन सिंह और इजरायल के कृषि एंव ग्रामीण विकास मंत्री एम. के. यूरी एरियल के बीच आज नयी दिल्ली में हुई जिससे बातचीत से भारत और इजरायल संबंधों को एक नयी ऊंचाई मिली है। कृषि मंत्री ने कहा कि इजरायल के कृषि विशेषज्ञों के अनुभव से भारत को काफी लाभ हुआ है। मई, 2006 में इजरायल में दोनों देशों के बीच भारत. इजरायल कार्य योजना पर हस्ताक्षर हुआ था। इसके बाद फिर 2008 में भारत में कार्य- योजना पर सहमति बनी थी और पहली बार 2008-10 कार्य दृ योजना के तहत महाराष्ट्र, हरियाणा और राजस्थान में संयुक्त प्रयास शुरू किए गये थे।