मिल्की मशरूम लगाने का सीजन आया
Submitted by Aksh on 21 May, 2015 - 23:53गर्मियों में मशरूम लगाने के इच्छुक किसान तैयार हो जाएं। मिल्की मशरूम लगाने का सीजन आ गया है। आम तौर पर किसान समझते हैं कि मशरूम सर्दियों में ही लगती है, मगर मिल्की मशरूम के आने के बाद यह खेती अब बारह मासी हो चुकी है।
मिल्की मशरूम लगाने वाले बीज की बुकिंग 15 मई से कृषि विभाग में हो सकती है। इस खेती के इच्छुक किसान मशरूम के शेड ठीक करने में जुट जाएं। इन दिनों भूसा चारा निकल रहा है, इसलिए इसका बंदोबस्त कर लें। 50 लिफाफे मशरूम लगाने के लिए किसानों को एक क्विंटल भूसा चारा और करीब 20-25 बोतल बीज की जरूरत होगी।