लोबिया है लाभ की खेती
Submitted by Aksh on 21 June, 2015 - 02:01हाल की बारिश से मिली नमी के सहारे किसान खाली खेतों में लोबिया की बुआई कर सकते हैं। सब्जी, चारा और हरी खाद के गुण के नाते यह बहुपयोगी फसल है। पोषक तत्वों (प्रोटीन, शर्करा, विटामिन एवं खनिज) से भरपूर होना और कम समय में तुड़ाई के लिए तैयार होना इसकी खूबी को और बढ़ा देता है। बलुई दोमट जमीन जिसमें पानी लगता है उसमें किसान इसकी खेती कर सकते हैं।