उद्यान विभाग बरेली द्वारा पाली हाउस भ्रमण
Submitted by Aksh on 12 March, 2016 - 10:10उद्यान विभाग बरेली द्वारा किसानों का भ्रमण कराया गया जिसमें लगभग ७० किसानों ने भाग लिया kisanhelp ने इस कार्यक्रम में भाग लिया किसानों को खेती के आधुनिक तौर तरीके एवं पॉली हाउस की जानकारियां दी गयी kisanhelp की ओर से अमर कान्त ,प्रदीप कुमार जो इलाहबाद से आये थे ,धीर सिंह जो कि मुजफ्फर नगर के किसान हैं भी सम्मलित हुए किसानो का मार्ग दर्शन kisanhelp के संरक्षक राधा कान्त कर रहे थे उन्होंने किसानों को खेती के आधुनिक तरीको एवं उनके लाभों के बारे में किसानों को बताया