किसान सम्मान निधि

पीएम किसान सम्मान निधि 6 हजार रुपये से बड़करहो सकती है 8 हजार रुपये

पीएम किसान सम्मान निधि  6 हजार रुपये से बड़करहो सकती है  8 हजार रुपये

नए साल में किसानों को केंद्र सरकार से खासी उम्मीदें हैं. केंद्र सरकार भी कोशिश है कि किसानों की उम्मीदों पर खरा उतरे. देश के किसानों को समय पर किस्त आने की खासी चिंता रहती है. एक फरवरी को आम बजट पेश होना है. इस बजट में भी किसान अपने विकास की संभावनाएं तलाश कर रहे हैं. बजट में किस्तों को लेकर क्या निर्णय लिया जाएगा. इस पर भी किसान चौराहों पर चकल्लस कर रहे हैं. 

बजट में बढ़ सकती है किस्त

राहत पैकेज की घोषणा के बाद किसान सम्मान निधि के 2000 किसानों के खातों में ट्रांसफर

राहत पैकेज की घोषणा के बाद किसान सम्मान निधि के 2000 किसानों के खातों में ट्रांसफर

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को साल में 6,000 रुपये की रकम तीन किस्तों में दी जाती है। हर 4 महीने के अंतराल पर 2,000 रुपये की रकम सीधे उनके खातों में ट्रांसफर की जाती है। मोदी सरकार के ऐलान के बाद इस बार की किस्त अप्रैल के पहले सप्ताह में ही ट्रांसफर होनी है वरना अप्रैल के दूसरे पखवाड़े में ट्रांसफर की जाती। 26 मार्च को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से लॉकडाउन के चलते प्रभावित देश के गरीबों की मदद के लिए 1.7 लाख करोड़ रुपये के पैकेज का ऐलान किया था।

अब खाद सब्सिडी मिलेंगी किसानों के खाते में

अब खाद सब्सिडी मिलेंगी किसानों के खाते में

मोदी सरकार अपने आगामी आम बजट 2020 में किसानों के खाते में खाद सब्सिडी डालने का व्यवस्था कर सकती है. यह भरोसा जताते इफको के प्रबंध निदेशक डॉ यूएस अवस्थी ने यहां फूलपुर इकाई में कहा कि इससे किसान अपनी खाद खरीदने के लिए स्वतंत्र हो जायेगा. उन्होंने कहा कि केन्द्र में मोदी सरकार द्वारा किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को 49,000 करोड़ रुपये अब तक वितरित किये जा चुके हैं. इससे साबित हो गया है कि जिन खाद पर सरकार सब्सिडी देती है, उनके लिए प्रत्यक्ष लाभ अंतरण की व्यवस्था हो सकती है.

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि किन किन किसानों को मिलेगा सम्मान

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि किन किन किसानों को मिलेगा सम्मान

 

वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने 2019-20 के अंतरिम बजट में छोटे और सीमान्त किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम- किसान) योजना की घोषणा की है। इस योजना का लाभ दो हेक्टेयर तक जोत वाले किसानों को मिलेगा। योजना के तहत 6,000 रुपये छोटे किसानों के खातों में तीन किस्तों में डाले जाएंगे। आपको बताते हैं कि इस योजना का लाभ किन लोगों को नहीं मिलेगा...