kisanhelp परिवार नें दी शहीदों को श्रद्धांजलि और देश वासियों को होली की बधाइयाँ

kisanhelp परिवार नें दी शहीदों को श्रद्धांजलि और देश वासियों को होली की बधाइयाँ

ऐ मेरे वतन के लोगों, तुम खूब लगा लो नारा
ये शुभ दिन है हम सब का, लहरा लो तिरंगा प्यारा
पर मत भूलो सीमा पर, वीरों ने है प्राण गंवाए
कुछ याद उन्हें भी कर लो, कुछ याद उन्हें भी कर लो
जो लौट के घर न आए, जो लौट के घर न आए...

मेरा रंग दे बसंती चोला, माए रंग दे 
मेरा रंग दे बसंती चोला 

दम निकले इस देश की खातिर बस इतना अरमान है
एक बार इस राह में मरना सौ जन्मों के समान है 
देख के वीरों की क़ुरबानी अपना दिल भी बोला
मेरा रंग दे बसंती चोला ...

जिस चोले को पहन शिवाजी खेले अपनी जान पे
जिसे पहन झाँसी की रानी मिट गई अपनी आन पे 
आज उसी को पहन के निकला हम मस्तों का टोला 
मेरा रंग दे बसंती चोला ...

 

जैसे देश भक्ति गीतों के साथ  kisanhelp परिवार नें शहीद दिवस के अवसर पर शहीद ए आजम सरदार भगत सिंह , सुख देव , और राजगुरु को श्रद्धांजलि दी साथ ही देश के लोगो से से अपील की उन महँ शहीदों को याद करके 5 मिनट का मौन रखे देश वासियों के नाम अपने सन्देश में kisanhelp के संरक्षक राधा कान्त जी कहा कि उन महँ लोगो कि वजह से ही हम लोग अपने आप को आजाद महसूस कर रहे उनके त्याग और बलिदान को निरथक न जाने दें साथ ही उन्होंने कहा कि देश में कुछ मौकापरस्त  लोग माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे है उन शहीदों के इस देश में उनके मनसूबे कभी पूरे नही हो सकते आप लोग उन सभी के बह्कबें न आयें देश में शांति और भाईचारे का माहौल बनाये रखें हमारी सरकारें भी शांति बनायें रखने का प्रयास  कर रहीं है सरकार का साथ दे 
उन्होंने देश बासियों को होली की भी बधाइयाँ भी दी साथ ही कहा होली आपसी भाई चारे का त्यौहार है त्यौहार की गरिमा एवं पवित्रता को बनाये रखे साथ ही उन्होंने रासायनिक रंग से होली नही खेलने की अपील की यह रंग स्वास्थ तथा त्वचा के लिए हानिकारक होते है इससे पैसे और शारीर दोनों का नुकसान होता है