मैंगोहॉपर

बौर आने के समय फरवरी, मार्च के प्रथम, द्वितीय सप्ताह कीट का पनपना शुरू होता है। नाव के आकार का यह कीट 6 एमएम लंबा, 4 एमएम चौड़ा होता है। कीट पर नियंत्रण नहीं किया जाये  तो फसल चौपट कर देता है । इसे शुरू से रोका जा सकता है अन्यथा यह एक हानिकारक परिणाम देता है