सफेद मक्खी से खराब फसल का मिलेगा मुआवजा
बेबस हुए किसान
सफेद मक्खी के प्रकोप के कारण खराब हुई फसल के मुआवजे को लेकर लंबे समय से इंतजार कर रहे किसानों को 21 मार्च से मुआवजा मिलना शुरू हो गया । इस बात की पुष्टि जिला राजस्व अधिकारी विजेंद्र भारद्वाज ने की। विजेन्द्र ने कहा कि इस संबध में तहसीलदार व कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी है और छोटे गांवों से मुआवजा वितरण का काम शुरू किया जाएगा।
सरकार की रिपोर्ट के अनुसार फतेहाबाद जिले में 1 लाख 75 हजार 312 कपास की फसल में सफेद मक्खी का प्रकोप रहा। जिसके लिए स्पेशल गिरदावरी करवाई गई और 140 करोड़ रुपये का मुआवजा जारी किया गया है। मुआवजे के लिए दो कैटेगरी तैयार की गई हैं। किसानों को 51 से 75 फीसदी तथा 76 से 100 फीसदी खराबे का मुआवजा मिलेगा।
साथ ही इसमें एक नई शर्त यह भी लगाई गई है कि किसानों को अधिकतम 5 एकड़ तक का ही मुआवजा मिलेगा। चाहे उसकी 10 एकड़ में खराबा हुआ हो। इस शर्त को लेकर किसानों में रोष है। जिला राजस्व अधिकारी विजेंद्र भारद्वाज ने बताया कि सोमवार से मुआवजा बंटना शुरू हो जाएगा। तहसीलदार की ड्यूटी लगा दी गई है। गांव में मुनादी करवाकर उसके बाद मुआवजे की राशि बांटी जाएगी।
साभार अमर उजाला