शीतलहर के बाद ठंड ने असर दिखाना शुरु
Submitted by Aksh on 18 December, 2015 - 14:51दो दिनों से चल रही शीतलहर ने तापमापी के पारे को तो नीचे कर ही दिया है पूरे उत्तर भारत में इंसानों के साथ पशु पक्षियों को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है । कही-कहीं खेतों में पाला भी पड़ गया है। इससे सीधा नुकसान सब्जी की नाजुक माने जानी वाली फसल बैंगन पर हुआ है। इसके अलावा मटर लौकी ककड़ी के तो पत्ते ही जलकर काले पड़ गए है शिमला मिर्च के पौधों को भी भरी नुकसान हो रहा है । अभी यह पता नहीं चला है कि कितने बड़े क्षेत्र में सब्जी की फसलों को नुकसान पहुंचा है पर जहां भी पाला पड़ा है, वहां सब्जियां नष्ट हो गई हैं।