पशु पालन में कुछ प्रभावी घरेलु उपचार
कृषि के साथ साथ पशु पालन किसानों की आय का प्राचीनतम आय का स्रोत रहा है पशु पालन के विना किसानों का खेती को लाभकारी व्यवसाय बना पाना दिवा स्वप्न होगा
पशु पालन के समय पशुओं में कुछ बीमारियाँ आती है जिनका घरेलु उपचार निम्न प्रकार से है
फैट बढ़ाने का फार्मूला
पशु चारे के साथ सो ग्राम कैल्शियम व सो ग्राम सरसो का तेल तथा चुटकी भर काला नमक डालकर सात दिन तक खिलाने से दूध में फेट बढ़ जाएगी
पशु को दस्त लगने पर
देसी आंकड़े के १०फूल तोड़ कर एक रोटी में डालकर खिला देने से चार-पांच घंटे में दस्त ठीक हो जाएगा
पशु को हिट पर लाने का तरीका
(1)100ग्राम गुड पुराना वाला कम से कम एक साल पुराना हो
(2)100 ग्राम सरसो का तेल
(3)100 ग्राम कैल्शियम
उपरोक्त तीनों चीजों को मिलाकर 18-20 दिन खिला दे जानवर हिट पर आ जाएगा पशुओं को क्रास या बीज डलवाने के बाद गुड व तेल बंद कर दें और कैल्शियम को ढाई सौ ग्राम जौ के दलिया के साथ पिलाएं
पशु की जड़ टूट जाने पर
एक किलो गुड़ वह साथ में 50 ग्राम अजवाइन 40 /50 आम के पत्तों को पांच लीटर पानी में खूब अच्छी तरह उबालो और उस पानी को ठंडा करके सो ग्राम कैल्शियम डालकर पशु को पिला देने से आधे घंटे में जड़ बाहर फेंक देगा
पशु को चेक करने का फार्मूला
पशु ग्याबन है या नहीं जब पशु 40 45 दिन का गर्भ धारण किया हो जाए उस पशु का सुबह के टाइम का पहला पेशाब को कांच के गिलास में भरकर उसमें दो बूंद सरसों के तेल की डाल दो अगर तेल की बूंद पेशाब पर बिखर जाती है तो पशु ग्याबन नहीं होगा और यदि तेल की बूंद पेशाब पर बनी रह जाती है तो पशु ग्याबन होगा
गैस अफारा के लिए
एक लीटर खट्टी छाछ में 50 ग्राम हींग व साथ में 20 ग्राम काला नमक डालकर जानवर को पिलाए तथा सूती कपड़े को घासलेट में भिगोकर पशु को 4/5 मिनट तक सुघा देने से 15 /20 मिनट में ही अफारा उतर जाएगादेसी आंकड़े के १०फूल तोड़ कर एक रोटी में डालकर खिला देने से चार-पांच घंटे में दस्त ठीक हो जाएगा
पशु को हिट पर लाने का तरीका
(1)100ग्राम गुड पुराना वाला कम से कम एक साल पुराना हो
(2)100 ग्राम सरसो का तेल
(3)100 ग्राम कैल्शियम
उपरोक्त तीनों चीजों को मिलाकर 18-20 दिन खिला दे जानवर हिट पर आ जाएगा पशुओं को क्रास या बीज डलवाने के बाद गुड व तेल बंद कर दें और कैल्शियम को ढाई सौ ग्राम जौ के दलिया के साथ पिलाएं
पशु की जड़ टूट जाने पर
एक किलो गुड़ वह साथ में 50 ग्राम अजवाइन 40 /50 आम के पत्तों को पांच लीटर पानी में खूब अच्छी तरह उबालो और उस पानी को ठंडा करके सो ग्राम कैल्शियम डालकर पशु को पिला देने से आधे घंटे में जड़ बाहर फेंक देगा
पशु को चेक करने का फार्मूला
पशु ग्याबन है या नहीं जब पशु 40 45 दिन का गर्भ धारण किया हो जाए उस पशु का सुबह के टाइम का पहला पेशाब को कांच के गिलास में भरकर उसमें दो बूंद सरसों के तेल की डाल दो अगर तेल की बूंद पेशाब पर बिखर जाती है तो पशु ग्याबन नहीं होगा और यदि तेल की बूंद पेशाब पर बनी रह जाती है तो पशु ग्याबन होगा
गैस अफारा के लिए
एक लीटर खट्टी छाछ में 50 ग्राम हींग व साथ में 20 ग्राम काला नमक डालकर जानवर को पिलाए तथा सूती कपड़े को घासलेट में भिगोकर पशु को 4/5 मिनट तक सुघा देने से 15 /20 मिनट में ही अफारा उतर जाएगा