गर्मी की फसलों का रकबा घटा

 कृषि मंत्रालय ने देश में गर्मियों में बोए जाने वाले चावल व अन्य फसलों का रकबा जारी कर दिया है। इस साल इन फसलों का आंकड़ा 40.66 लाख हेक्टेयर रहा जो पिछले साल के मुकाबले कम है। पिछले साल यह रकबा 44.88 लाख हेक्टेयर था।

जबकि कुल रबी फसलों का रकबा इस साल 64.20 लाख हेक्टेयर रहा जो पिछले साल 66.23 हेक्टेयर था। मंत्रालय ने इसमें दलहन का रकबा अलग से जारी किया जो पिछले साल की तुलना में कुछ ज्यादा रहा। पिछले साल 5.68 लाख हेक्टेयर में बोई गई दलहन इस साल बढ़कर 7.56 लाख हेक्टेयर पहुंच गई।

इसके अलावा मक्के और गर्मी में बोए जाने वाले अन्य अनजों के रकबे में भी बढ़त रही। मक्के का रकबा इस साल 2.74 लाख हेक्टेयर रहा जो पिछले साल केवल 1.97 लाख हेक्टेयर था और अन्य अनाज पिछले साल 5.60 लाख हेक्टेयर में थे, जो इस साल 6.32 लाख हेक्टेयर तक पहुंच गए।

बिहार में 2.03 लाख हेक्टेयर, उत्तर प्रदेश में 2.04 लाख हेक्टेयर और मध्य प्रदेश में 1.69 लाख हेक्टेयर के साथ कुल रबी फसलों की बुआई की दौड़ में सबसे आगे रहे।