गेहूं का रकबा 2.11 करोड़ हेक्टेयर पहुंचा

गेहूं का रकबा 2.11 करोड़ हेक्टेयर पहुंचा

 सर्दी के जोर पकड़ते-पकड़ते गेहूं की बुवाई ने भी देश में गति पकड़ ली है। अभी तक (2 दिसम्बर की स्थिति में) गेहूं की बुवाई  211 लाख हेक्टेयर पार कर गई है, जबकि गत वर्ष इसी अवधि में 200 लाख हेक्टेयर पहुंच पाई थी। वहीं दलहनी फसल में प्रमुख फसल चना भी 112.67 लाख हेक्टेयर में बोया गया है जबकि समान अवधि में गत वर्ष 108.57 लाख हेक्टेयर हो पाया था।

कृषि मंत्रालय द्वारा 2 दिसम्बर को जारी बुवाई की प्रगति के मुताबिक देश में रबी फसलों की बुवाई कुल मिलाकर 450.61 लाख हेक्टेयर हो गई है। रबी का सामान्य क्षेत्रफल 633.80 लाख हेक्टेयर आंका गया है।

गेहूं में मध्य प्रदेश 66.29 लाख हेक्टेयर, उत्तर प्रदेश 57.89 लाख हेक्टेयर, पंजाब 33.68 लाख हेक्टेयर, राजस्थान 23.31 लाख हेक्टेयर में बुवाई कर चुका है और अभी बुवाई 15 दिसम्बर तक चलती रहेगी।

तस्वीर का दूसरा पहलू यह है कि मौसम विभाग के आकलन और अनुमान के मुताबिक इन सर्दियों में उत्तर भारत में तापमान औसत से अधिक रहने की उम्मीद है। यदि तापमान असमान्य रूप से ऊपर जाता है तो रबी की खड़ी फसलों की उत्पादकता प्रभावित होगी। गेहूं प्रमुख रबी फसल है और तापमान के प्रति अधिक संवेदनशील है, लेकिन तापमान का प्रभाव फसल की अवधि पर निर्भर करेगा।