उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए लता वर्गीय सब्जियों के बीज पर 100% अनुदान

लता वर्गीय सब्जियों के बीज पर 100% अनुदान

उपनिदेशक उधान बरेली मण्डल द्वारा बरेली मण्डल के जनपद बरेली , पीलीभीत ,बदायुं एवं शाहाजहाँपुर में राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंर्तगत वर्ष 2015 -16 में किर्यन्वन हेतु नर्सरी सीडिंग इनलो टनल पौली नेट एंड प्रोडक्शन आफ हाई वैल्यू वैजीटेबलस परियोजना संचालित हो रही है यह योजना पूरे प्रदेश के किसानों के लिए उपलब्ध है उपनिदेशक उधान बरेली मण्डल ने योजना की जानकारी देते हुए बताया की इस योजना के अंतर्गत जायद मौसम में लता वर्गीय लौकी , तोरई ,करेला ,खीरा आदि का वितरण  किया जायेगा इस योजना के अंर्तगत किसान भाइयों द्वारा मन पसंद बीज खरीदने की आजादी होगी तथा उसकी रसीद उद्यान विभाग कार्यालयों पर जमा कर दे बीज खरीद की पूरी राशि अनुदान के रूप में किसान के बैंक खाते में जमा हो जाएगी

इस योजना के आवेदन जिलों के उद्यान विभाग के कार्यालय पर पंजीकरण करा सकते हैं या  www.upagriculture.com पर आँन लाईन भी पंजीकरण कर सकते है  जिसकी अंतिम तिथि 26 फरवरी २०१६ है

जिलों के उद्यान विभाग कार्यालयों पर 25,26 फरवरी एवं 3 मार्च 2016 को TSG द्वारा संस्तुत संकर शाकभाजी जैसे लता वर्गीय लौकी , तोरई ,करेला ,खीरा आदि का वितरण  किया जायेगा

किसानो द्वारा अनुदान पाने के लिए निम्न लिखित  प्रपत्र

  1. राशनकार्ड या वोटर कार्ड या आधार कार्ड की फोटो कापी
  2. खसरा या खतौनी की कापी
  3. बैंक पासबुक की फोटो कापी

बीज प्रदत्त करने बलि कम्पनियां

  1. मै० राशि सीड्स प्रा०लि०
  2. मै० इंडो अमेरिकन सीड्स प्रा०लि०
  3. मै० हेरीटेज सीड्स प्रा०लि०
  4. मै० बी०एन०आर० सीड्स
  5. मै० यूनाइटेड फास्फोरस लि०
  6. मै० बीजो शीतल सीड्स प्रा०लि०
  7. मै० इंडो अमेरिकन सीड्स प्रा०लि०
  8. मै० जे०के० एग्री जेनेटिक लि०
  9. भारतीय बीज निगम