कृषिभूमि

    कृषि भूमि से आशय ऐसी भूमि होती है जिसमे खाद्यान,दलहन,तिलहन,एवं अन्य वस्तुओं का उत्पादन हो सके 

कृषि भूमि सीलिंग अधिनियम 1960 के अमलीकरण का अनुवीक्षण जिला स्तर पर कलेक्टर द्वारा किया जाता है । कृषि भूमि पर नियत सीलिंग हेतु राज्य सरकार ने एक अधिकरण का गठन जिला स्तर पर तहसीलदार संवर्ग के अधिकारी को रखकर किया है । इस अधिकरण को इन भू-धारकों के संबंध में निर्णय लेना होता है जो कि इस अधिनियम के अमलीकरण 1-4-1976 की तारीख से आगे प्रभावी समय में सीलिंग से अधिक भूमि के धारक हैं । जिला स्तर पर एक से अधिक अधिकरण हैं। इस अधिकरण का प्रत्यक्ष रूप से पर्यवेक्षण एवं अनुवीक्षण कार्य कलेक्टर द्वारा उपकलेक्टर (भूमि सुधार) के माध्यम से किया जाता है ।

 

सैटेलाइट से होगी देश में कृषि भूमि की मैपिंग

सैटेलाइट से  होगी देश में कृषि भूमि की मैपिंग

सैटेलाइट से  होगी देश मेंकृषि भूमि की मैपिंग 
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मृदा (मिट्टी) स्वास्थ्य परीक्षण की योजना छत्तीसगढ़ में मूर्त रुप ले रही है। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय ने देश में पहली बार 'डिवेलपमेंट ऑफ केडेस्ट्रल लेवल लैंड यूज प्लान फॉर छत्तीसगढ़ स्टेट' के तहत अमेरिकन सेटेलाइट के 'एडवांस डिजिटिंग ग्लोब' से कृषि भूमि की मैपिंग कराई है। विश्वविद्यालय का दावा है कि देश में पहली बार छत्तीसगढ़ में मृदा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया है।