निराई-गुड़ाई

निराई-गुड़ाई के लिए किसान रहे तैयार

निराई-गुड़ाई के लिए  किसान रहे तैयार

बदलते  मौसम को ध्यान में रखते हुए किसानों को अपनी फसलों की तरफ  नियमित ध्यान देने की आवश्यकता है। भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (पूसा) के वैज्ञानिकों का कहना है कि इस मौसम में किसान अपनी फसलों व सब्जियों में निराई-गुड़ाई का कार्य जल्द करें तथा आवश्यकतानुसार नेत्रजन का छिड़काव करें।

पूसा के कृषि भौतिकी संभाग में नोडल अधिकारी डॉ. अनन्ता वशिष्ठ की सलाह है कि यदि फसलों और सब्जियों में सफेद मक्खी या चूसक कीटों का प्रकोप दिखाई दे तो इमिडाक्लोप्रिड दवाई 1.0 मि. ली. प्रति 3 लीटर पानी  में मिलाकर छिड़काव आसमान साफ होने पर करें।