लाईवा एग्रो

लाईवा एग्रो इस्राइली तकनीक से अंतरराष्ट्रीय स्तर के उत्पाद तैयार करती है।यह बरेली में स्थापित पब्लिक सेक्टर की कम्पनी है।यह मूलतः जैविक व कार्बन आधारित उत्पाद, प्लान्ट ग्रोथ रेगुलेटर, प्लांट ग्रोथ प्रमोटर्स, कार्बन आधारित हार्मोन्स, फंजिसाइड,वायरस कंट्रोलर आदि बनाती है।
यह कम्पनी केमिकल के उत्पाद भी बनाती है।

चना, मटर की फसल हो रही बर्बाद, कीटों से बचाने के लिए विशेषज्ञों की राय

चना, मटर की फसल हो रही बर्बाद, कीटों से बचाने के लिए विशेषज्ञों की राय

देश में रबी सीजन की फसलों की बुवाई लगभग खत्म हो गई है. इक्का दुक्का किसान ही खेतों में बुवाई में लगे हुए हैं. देश में चना, मटर की बुवाई भी लगभग पूरी हो चुकी है. चना और मटर सब्जियों में प्रमुख आहार हैं. सर्दी के मौसम में चना, मटर होने पर किसानों को अधिक रखवाली करनी होती है. इस मौसम में फसलें कीट, रोगों की चपेट में आ जाती हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि फसल को कीट, रोग से बचाव के लिए जरूरी है कि समय रहते ही फसल के लक्षणों की पहचान कर ली जाए. कीट को भी देखते, परखते रहें. यदि कीट लग गया है तो तुरंत कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कर दें. 

चने में लग जाता है फलीभेदक कीड़ा

लाईवा एग्रो का किसान जागरूकता समारोह

लाईवा एग्रो

लाईवा एग्रो ग्रुप की ओर से किसानो को जगरूप करने का अभियान चलाया गया जिसमे सव्जिया करने बाले किसानो को जैविक खाद के बारे में जानकारी दी गई  कम्पनी के प्रतिनिधि ने खीरा ,मिर्च ,शिमला मिर्च ,लौकी, काली तोरई ,टमाटर ,बैंगन , आदि सब्जियो पर साडा वीर के लाभों के बताया की किस तरह से किसान भाई कम लागत पर अच्छा मुनाफ़ा कमाँ  सकते है &nbspलाईवा एग्रो एक जैविक उत्पादित कम्पनी है
उिससे उत्त्पादित फसलें शरीर पर दुष्प्रभाव  नही डालती है  लाईवा एग्रो की मदद से अच्छी फसल ली जा सकती ।
लाईवा एग्रो अंतरराष्ट्रीय स्तर के उत्पाद तैयार करती है