सूखे का खतरा

मानसून की बेरुखी सूखे का खतरा

मानसून की बेरुखी सूखे का खतरा

 -भले ही मोदी सरकार अच्छे दिन का आश्वासन दे रही हो, लेकिन कमजोर मॉनसून से देश में सूखा पड़ने का खतरा पैदा हो गया है। इसका सीधा असर खाने-पीने की चीजों की कीमतों पर पड़ेगा। ध्यान रहे कि महंगाई की ऊंची दर के कारण आम जनता के साथ-साथ सरकार भी पहले से ही परेशान है।कमजोर मॉनसून ने आम लोगों, किसानों से लेकर सरकार तक सबकी नींद उड़ा रखी है। पिछले 5 सालों में पहली बार देश में सूखे का खतरा पैदा हो गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, देशभर में अब तक सिर्फ 43 फीसदी कम बारिश हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक, कई राज्यों में सूखे की स्थिति पैदा हो चुकी है। मिट्टी में नमी कम हो चुकी है।