शिक्षा क्षेत्र की नौकरी छोड़ कर किसानों और बच्चों को सिखा रहे है जैविक खेती लिलौरी गाँव के ललित कुमार
बरेली के ब्लाक बिथरीचैन पुर के ग्राम लिलौरी गाँव के ललित कुमार शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े थे I पिता सेना से रिटार्ड होने के बाद खेती का कार्य कर रहे हैं I ललित जी को खेती से लगाब होने के कारण नौकरी छोड़ कर पिता के साथ खेती कार्य करने लगे साथ ही किसानों को जैविक खेती की ओर प्रेरित करने लगे परिवार का विरोध बदने के बाद उन्होंने अपने गाँव में ही अपना ग्रीन पैराडाईज पब्लिक स्कूल खोला जिसमे गाँव के बच्चों को जो शहर जा कर नहीं पढ़ सकते उनके लिए सस्ती अग्रेजी मध्यम की शिक्षा मुहैया करायी I लेकिन किसानों के लिए कार्य जरी रखा I