अनुदान
ANUDAN (अनुदान)
जब किसी व्यय को पूरा करने या किसी कार्य को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से कोई राजकीय सहायता प्रदान की जाती है, जिसे प्राप्तकर्ता को भविष्य में वापस नहीं करना होता है, तो इस सहायता को अनुदान कहा जाता हैI
वह आर्थिक सहायता जो राज्य, शासन, आधिकारिक संस्था आदि की ओर से किसी विशेष कार्य के लिए किसी व्यक्ति या संस्था को दी जाती है।अनुदान सरकार अपना जीवन बेहतर करने के लिए, से पैसे का आवंटन है। वहाँ कई सरकारी अनुदान वैज्ञानिक अनुसंधान, शिक्षा को आगे बढ़ाने, और यहां तक कि एक नई कार खरीदने की क्षमता की तरह बातों के लिए दिए गए हैं। Clunkers कार्यक्रम के लिए नकद एक सरकार अनुदान का एक उदाहरण है।
किसानों को जैव कीटनाशी दवा पर मिलेगा 50 फीसदी अनुदान
Submitted by Aksh on 17 November, 2016 - 23:44किसानों को जैव कीटनाशी दवा पर मिलेगा 50 फीसदी अनुदान
फसलों को कीटों से बचाने के लिए किसानों द्वारा धड़ल्ले से हो रहे रासायनिक कीटनाशी दवाओं के प्रयोग से खेतों व पैदावार पर भी बुरा प्रभाव पड़ रहा है। इतना ही नहीं धीरे-धीरे इको सिस्टम पर भी इसका असर हो रहा है। कृषि विभाग ने रासायनिक दवाओं के उपयोग व फसलों के नुकसान को रोकने व जैव कीटनाशी दवाओं का प्रयोग बढ़ाने के लिए अहम कदम उठाया है।