लगान

लगान भूमि पर सरकार द्वारा लगाया गया कर है। यह कर फसल के एक तिहाई हिस्से से लेकर कुछ निश्चित राशी के रूप में ली जाती रही है। प्राचीन भारत में लगान एवं अन्य रूपों में लिए गए भूराजस्व राज्य की आय के मुख्य स्रोत होते थे। ब्रितानी शासन काल में भी यह भारत के राजस्व का मुख्य स्रोत था। आजादी के बाद भारत सरकार ने कृषि भूमि से लगान उगाहना समाप्त कर दिया है।

रेल बजट खत्म, अब शुरू होगा कृषि बजट!

रेल बजट खत्म, अब शुरू होगा कृषि बजट!

रेल बजट अलग से पेश करने की शुरुआत अंग्रेजों ने की थी। 1855 में भारत में रेल शुरू हुई। फिर इसका लगातार विस्तार हुआ। 1920 के दशक के बाद से ऐकवर्थ कमेटी ने भारत में रेलवे के विस्तार के लिए अलग रेल बजट प्रस्तुत करने की सिफारिश की थी ताकि भारत की जरूरतों को देखते हुए रेलवे अपने विस्तार की योजना खुद बनाए और अपने लिए संसाधन भी जुटाए। 1924 में इस पर अमल शुरू हुआ तब से यह परंपरा चली आ रही है जो अब तक बदस्तूर जारी है जिस पर शायद अब ब्रेक लग जाए।नीति आयोग की सिफारिश को अगर मान लिया गया तो 92 साल से चली आ रही परंपरा खत्म हो जाएगी। रेलवे की सेहत सुधारने के लिए लगातार कोशिश हो रही है। रेलवे देश की अर्थव्