पंतनगर में चार दिवसीय 107 वे अखिल भारतीय किसान मेले का आयोजन 3 मार्च से, उत्पादों एवं तकनीकों का होगा अदभुत प्रदर्शन

पंतनगर में चार दिवसीय 107 वे अखिल भारतीय किसान मेले का आयोजन 3 मार्च से, उत्पादों एवं तकनीकों का होगा अदभुत प्रदर्शन

उत्तराखंड के पंतनगर मेंकृषि कुम्भ के नाम से विख्यात चार दिवसीय 107 वे अखिल भारतीय किसान मेले काआयोजन 3 मार्च से होगा । यह 3  मार्च से 6 मार्च तक चलेगा I

 

पंतनगर विष्वविद्यालय में 3 मार्च से 6 मार्च 2020 तक आयोजित होने वाले प्रसिद्व किसान मेले में किसानों हेतु विभिन्न कार्यक्रम व प्रतियोगिताएं होंगी।
गांधी पार्क में लगाये जाने वाले इस चार-दिवसीय मेले में चारों दिन विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।

मेले के प्रमुख आकर्षणों में
3  मार्च से 4 मार्च  को फल-फूल, शाक-भाजी एवं परिरक्षित पदार्थाें की प्रदर्षनी व प्रतियोगिता
आयोजित की जायेगी।
4 मार्च अपरान्ह् 2ः00 बजे शैक्षणिक डेयरी फार्म, नगला, पर संकर बछियों की नीलामी
5 मार्च पूर्वान्ह् 10ः00 बजे से पशुचिकित्सा एवं पशुविज्ञान प्रदर्षनी एवं प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी।
कृषकों हेतु मेले के प्रथम तीन दिन अपरान्ह् 2ः30 से 3ः30 बजे तक विषेष व्याख्यान माला का गांधी हाल में आयोजन किया जायेगा, जिसमें विषेषज्ञों द्वारा विभिन्न विषयों पर व्याख्यान दिया जायेगा। तीनों दिन अपरान्ह्
3ः30 से 6ः30 बजे तक गांधी हाल में ही किसान गोष्ठी का आयोजन किया जायेगा, जिसमें किसान अपनी समस्याओं से सम्बन्धित प्रष्नों का त्वरित समाधान सीधे वैज्ञानिकों से पा सकेंगे। कृषकों के मनोर ंजन हेतु प्रथम तीन दिन गाँधी हाल में सायं 7ः00 से 8ः30 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जायेगा।
मेले के अंतिम दिन, यानि 6मार्च को, समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह का गांधी हाल में अपराह्न 3ः00 बजे से आयोजन किया जायेगा, जिसमें मेले में हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजित प्रतिभागियों एवं मेले में लगे स्टालों को अपने प्रदर्षन हेतु मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा।