बूंदाबांदी से खुले में पड़ी गेहूं भीगी, कटाई भी रुकी

बूंदाबांदी से खुले में पड़ी गेहूं भीगी, कटाई भी रुकी

सोमवार की सुबह क्षेत्र में हुई बूंदाबांदी से अनाज मंडीयो  में खुले में पड़ी गेहूं की ढेरियां व बोरियां भीग गयी। बारिश के कारण खेतों में चल रही गेहूं की कटाई का काम भी रुकने से किसानों की चिंता बढ़ गई है। सोमवार को सुबह 3 बजे क्षेत्र में हुई बूंदाबांदी शुरू हो गई। 4 घंटे तक रुक-रुक कर बारिश होती रही। बारिश के कारण गेहूं की कटाई व थ्रेसिंग का काम ठप पड़ गया। पिछले दो दिन से चल रही तेज हवाओं से किसानों को थ्रेशर से गेहूं की फसल निकालने में परेशानी हो रही थी।
दूसरी तरफ गोहाना की नयी अनाज मंडी और विभिन्न खरीद केंद्रों पर खुले में पड़ी गेहूं की फसल बारिश के कारण भीग गई। फसल भीगने से मंडी में गेहूं बिकने का काम सोमवार को बंद हो गया। किसान धूप निकलने के बाद अपनी फसल को फैलाते हुए नजर आए। किसानों  ने कहा कि गेहूं से फसल में नमी आ गई है जिससे कंबाइन की कटाई भी रुक गई है। थ्रेशर से गेहूं निकालने का काम भी ठप पड़ गया है।