राजस्थान, हरियाणा और उत्तर प्रदेश राज्यों के किसान खराब गेंहू की न करें चिंता, सरकार खरीदेगी

अब राजस्थान, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के किसानों को खराब गेहूं की चिंता पालने की जरूरत नहीं है, क्योकि केन्द्र सरकार ने ऐलान किया है कि इन तीनों राज्यों के किसानों का खराब गेहूं सरकार द्वारा खरीद लिया जायेगा। गौरतलब है कि बेमौसम बारिश एवं ओलावृष्टि के कारण फसल बर्बादी के साथ ही क्विंटलों से गेहूं खराब हो गया है। ऐसी स्थिति में किसान चिंतित है। लेकिन केन्द्र सरकार ने किसानों से कहा है कि वह खराब गेहूं की भी खरीदी करेगी।

 खाद्य मंत्रालय से जारी जानकारी के अनुसार केन्द्र सरकार ने इन तीनों राज्यों से गेहूं की गुणवत्ता रिपोर्ट भेजने के लिये कहा है वहीं यह भी कहा गया है कि गेहूं के नमूनों की जांच प्रयोगशालाओं में कराई जाकर रिपोर्ट भेजी जाये। गेहूं के नमूनों की जांच भारतीय खाद्य निगम के साथ संयुक्त टीम बनाकर की जायेगी। रिपोर्ट के बाद समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के मानकों में ढील दी जायेगी। गौरतलब है कि इसके पहले भी मध्यप्रदेश व गुजरात के किसानों के खराब गेहूं खरीदने हेतु केन्द्र सरकार घोषणा कर चुकी है।

 

 साभार पलपलइंडिया