टमाटर की बैक्टीरियल विल्ट या जीवाणु उखटा रोग
Submitted by Aksh on 4 January, 2023 - 09:41बैक्टीरियल विल्ट मिट्टी जनित जीवाणु (राल्स्टोनिआ सोलेनेसीरम) के कारण होता है । टमाटर के अलावा यह आलू, बैंगन और शिमला मिर्च में भी हमला करता है । कुल्लू घाटी में इस बीमारी का प्रकोप कम है । अगर यह रोगज़नक़ एक बार मिट्टी में स्थापित हो जाता है तो यह नौ साल तक उस खेत में रह सकता है ।
पहचान
रोग के कारण कुछ ही दिनों में पौधे का पूरा भीतरी तंत्र कमजोर पड़ जाता है । और बाद में अचानक ही पत्ते गिरना शुरू हो जाते हैं । ग्रसित पौधे के पत्ते बिना पीले हुए हरे ही रहते हैं ।
रोग का समय