सितम्बर माह के प्रमुख कृषि कार्य
Submitted by Aksh on 4 September, 2015 - 23:42
सितम्बर में मक्का ज्वार की कटाई की जाती है।
धान के खेत में नमी होनी चाहिये, यदि नमी कम हो तो सिंचाई करते हैं।
महीने के अन्त में अलसी, सरसों एवं कुसुम इत्यादि फसलें बोते हैं।
रबी की फसलों के लिये खेत की तैयारी करते हैं।
आलू, जो जल्दी पकते हैं, उसे बोया जाता है।
आम के लगाये गये नये पौधों की सुरक्षा करते हैं।
लीची के 1 साल के पौधे को 5 किलो गोबर/कम्पोस्ट खाद 25 ग्राम फास्फेट 50 पोटाश 50 ग्राम नाइट्रोजन देते हैं ।
अमरुद के बगीचों की सिंचाई करते हैं।
धनिया की बुवाई करते हैं। देशी मटर, प्याज, मूली, गाजर, चुकन्दर, सेम, सौफ, देर से आने वाली गोभी, पालक की बुवाई करते हैं।
भिण्डी और बरबरी आदि तैयार फसलों की तुड़ाई करते हैं।
agricare: