घास व कृषि अवशेषों से बनाया जाएगा प्लास्टिक
Submitted by Aksh on 15 March, 2016 - 17:25अमेरिका में स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने कार्बन डायऍाक्साइड और घास, पौधों व कृषि अवशेषों से पुनः प्रयोग किया जा सकने वाला (रिन्युएबल)प्लास्टिक बनाने की विधि खोजने में कामयाबी हासिल की है।
यूनिवर्सिटी के रसायन शास्त्र के प्रोफेसर मैथ्यू कानन ने कहा कि हमारा लक्ष्य पेट्रोलियम पदार्थों से बनने वाले प्लास्टिक का विकल्प ढूंढ़ना है। जर्नल नेचर में प्रकाशित शोध में पोलिथिलीन फ्यूरांडिकार्बोक्सीलेट (पीईएफ) को पोलिथिलीन टेरीफ्थालेट (पीईटी) का बेहतर विकल्प बताया गया है।