किसानों की आय दोगुनी करने के लिए सरकार की एक और कोशिश

किसानों की आय दोगुनी करने के लिए सरकार की एक और कोशिश

केंद्र सरकार बना रही रणनीति अब तय समय में किसानों की आय होगी दोगुनी देशभर के किसान केंद्र सरकार पर अपना वादा ना निभाने का आरोप लगाते हैं। मगर वहीं अब सरकार ने किसानों को राहत दी है। दरअसल केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने ऐलान किया था कि किसानों की आय निश्चित समय पर दोगुनी करने में सरकार जल्द ही सफल होगी। क्योंकि सरकार का मुख्य उद्देश्य बेहतर कृषि नीति और कार्यक्रमों के जरिये उत्पादन नहीं, बल्कि किसानों की आय को बढ़ाने पर केंद्रित है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार 7 बिंदुओं पर आधारित रणनीति पर आगे बढ़ रही है। इसमें सिंचाई के संसाधनों, बीज की गुणवत्ता, भंडारण की क्षमता, खाद्य प्रसंस्करण को बढ़ावा देना, राष्ट्रीय कृषि बाजार और प्लेटफॉर्म के 585 केंद्र स्थापित करना और सस्ती दर पर कृषि बीमा मुहैया कराना शामिल है। साथ ही कृषि से जुड़े दुग्ध उत्पादन, पॉल्ट्री फॉर्म, मधुमक्खी पालन और मछली पालन समेत अन्य को बढ़ावा देना है।

साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य सरकार केंद्र के साथ कंधे से कंधा मिलाकर किसानों तक लाभ पहुंचाने वाली योजनाओं को लागू करने में तेजी दिखाएं। राज्य के अधिकारियों से मंत्री ने किसानों से जुड़ी योजनाओं को समुचित तरीके से लागू कराने की अपील भी की। साथ ही उन्होंने देश के किसानों को मौजूदा समय चल रहे राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान में बड़े पैमाने पर हिस्सा लेने और ब्लॉक स्तर पर 2 मई को आयोजित होने वाले किसान कल्याण कार्यशाला में भी शामिल होने को कहा है।