किसानों को मिलेगी पेंशन : पीएम

prime minister

 केंद्र सरकार ने 60 वर्ष से अधिक उम्र के किसानों को 5,000 रुपए की मासिक पेंशन देने का फैसला किया है। योजना का प्रारूप तैयार कर लिया गया है।

23 मार्च को पंजाब के हुसैनीवाला में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में कहा, ”हमने ‘सार्वजनिक निजी भागीदारी’ (पीपीपी) मॉडल के ज़रिए किसानों को पेंशन देने का फैसला किया है। साठ साल से ज्यादा उम्र के किसान अगर इस योजना में शामिल होते हैं तो पांच हजार रुपए प्रतिमाह पेंशन पा सकते हैं। यह पेंशन पात्र किसानों को चेक के ज़रिए दी जाएगी।”

उन्होंने कहा, ”हमारे देश के किसानों को अपना बुढ़ापा शांति और सम्मान के साथ व्यतीत करना चाहिए। यह सुनिश्चित करने के लिए हमने इस बजट में उचित प्रावधान किए हैं।

 

साभार: गाँव कनेक्शन