कृषि आय पर टैक्स नहीं लगाएगी सरकार :राधा मोहन सिंह

कृषि आय पर टैक्स नहीं लगाएगी सरकार

कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने कहा कि अच्छे मानसून की भविष्यवाणी को देखते हुए देशभर में बंपर फसल की पैदावार होगी। इसके साथ ही राधा मोहन सिंह ने ये भी स्पष्ट किया कि सरकार का कृषि आय पर टैक्स लगाने का कोई इरादा नहीं है।

सिंह ने आश्वासन देते हुए कहा कि अगर अघोषित आमदनी को लेकर कोई विसंगति हुई होगी तो केंद्र सरकार इसकी जांच करेगी।

केंद्र सरकार के दो साल पूरे होने और अपने मंत्रालय के कामकाज का ब्यौरा देते वक्त उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें अपेक्षा है कि राज्य सरकारें केंद्र की योजनाओं का फायदा किसानों तक पहुंचाएंगी। साथ ही सरकार पांच सालों में किसानों की आय दोगुनी करने पर प्रतिबद्ध है।

एक अन्य सवाल के जवाब में कृषि मंत्री ने कहा कि अच्छे मानसून के साथ किसानों के लिए जल्दी ही खरीफ फसलों के आकर्षक न्यूनतम समर्थन मूल्य के तोहफा की घोषणा की जाएगी। सिंह ने जोर देकर कहा कि इस बार एमएसपी की घोषणा किसानों की अपेक्षा से अधिक होगी। सरकार दलहन व तिलहन की पैदावार बढ़ाने को प्रोत्साहन देगी। उम्मीद है कि इसी सप्ताह होने वाली कैबिनेट की बैठक में कृषि मंत्रालय के प्रस्ताव पर सरकार की मुहर लग जाएगी।