गन्ने की बकाया राशि भुगतान के लिए हरियाणा सरकार ने जारी किये 169 करोड़ रूपये

गन्ने की बकाया राशि भुगतान के लिए हरियाणा सरकार ने जारी किये 169 करोड़ रूपये

हरियाणा में किसानों के हितों को देखते हुए राज्य सरकार ने गन्ने के बकाया के भुगतान के लिए 169 करोड़ रूपये की राशि जारी कर दी है | यह राशि राज्य की दस चीनी मीलों को जारी की गई है और संबंधित अधिकारीयों को निर्देश दिये गये हैं कि राज्य के गन्ना फसल के किसानों के बकाया का भुगतान किया जाए ताकि वर्तमान में उत्पन्न हुई स्थिति में उन्हें सहयोग मिल सकें | किसान समाधान सरकार के तरफ से चीनी मीलों के किये गये 169 करोड़ रूपये भुगतान की पूरी जानकारी लेकर आया है

इन चीनी मीलों को जारी की गई राशि
इस संबंध में जानकारी देते हुए हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि किसानों के हितों को देखते हुए राज्य सरकार ने चीनी मीलों को 169 करोड़ रुपये जारी किये है | यह राशि राज्य की दस चीनी मिलों को दी जाएगी |

पानीपत की सहकारिता चीनी मिल को 15.80 करोड़ रूपये,
रोहतक की सहकारी चीनी मिल को 27.30 करोड़ रूपये
करनाल की सहकारी चीनी मिल को 18.30 करोड़ रूपये
सोनीपत की सहकारी चीनी मिल को 21.10 करोड़ रूपये
शाहाबाद की सहकारी चीनी मिल को 3.70 करोड़ रूपये
जींद की सहकारी चीनी मिल को 13.50 करोड़ रूपये
पलवल की सहकारी चीनी मिल को 25.35 करोड़ रूपये
महम की सहकारी चीनी मिल को 17.20 करोड़ रूपये
कैथल की सहकारी चीनी मिल को 19.15 करोड़ रूपये
और गोहाना की सहकारी चीनी मिल को 7.60 करोड़ रूपये की राशि जारी की गई है