निष्ठा के साथ 3 मई तक लॉकडाउन के नियमों का पालन करें : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

निष्ठा के साथ 3 मई तक लॉकडाउन के नियमों का पालन करें : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

किसान भाइयों जैसा की आप जानते हैं कि देश में इस समय कोविड 19 महामारी का प्रकोप चल रहा है, अतः हमें बहार निकलते समय कुछ सावधानी बरतनी है, जिससे हम खुद भी सुरक्षित रहे और महामारी के फैलाव पैर भी नियंत्रण रहे ।
*हम घर से अत्यंत अवश्यक होने पर ही निकालें ।
*घर से निकलते समय अपने मुंह की ठुडी से लेकर नाक तक मास्क लगाये या सूती रूमाल, गमछा या अन्य कपडे की ३ परत की मास्क घर पर ही बनायें और उसे लगायें ।
* मुख्य मार्ग अथवा हाईवे से होकर जाते समय अपने साथ अपना आधार कार्ड व किसान वही अवश्य अपने साथ रखें ।
* कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु भीड़ में एकत्र ना हो तथा प्रति व्यक्ति लगभग 2 मीटर की दूरी बनाए रखें ।
* मास्क को बाहर से आने के उपरांत यहाँ वहां न रखे वरन साबुन या डिटर्जेंट से धुले ।
* कोई भी कार्य करने के उपरांत अपने हाथों को साबुन से अवश्य धोएं ।
* अपने आस पास सफाई का विशेष ध्यान रखे अपने घरों में सैनीटाईजर का प्रयोग करे ।
* आप सामाजिक दूरिया बनाये रखे आप स्वस्थ रहेंगे तो देश स्वस्थ रहेगा ।
* आप सभी किसान भाई न ही किसी के यहाँ जाए न किसी को अपने यहां आने दे ।
* ऐसा स्वयं भी करें वह सभी को बताएं ।
अधिक जानकारी के लिए आप कृषि विज्ञान केंद्र बरेली से संपर्क करें,
डॉ आर के सिंह, अध्यक्ष कृषि विज्ञान केंद्र बरेली
आज देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश को सम्बोधित करते हुए कुछ विशेष घोषणा की।
● अगले एक सप्ताह में कोरोना के खिलाफ लड़ाई में कठोरता और ज्यादा बढ़ाई जाएगी।

20 अप्रैल तक हर कस्बे,
हर थाने,
हर जिले,
हर राज्य को परखा जाएगा, वहां लॉकडाउन का कितना पालन हो रहा है,
उस क्षेत्र ने कोरोना से खुद को कितना बचाया है,
ये देखा जाएगा
● जो क्षेत्र इस अग्निपरीक्षा में सफल होंगे,
जो Hotspot में नहीं होंगे,
और जिनके Hotspot में बदलने की आशंका भी कम होगी,
वहां पर 20 अप्रैल से कुछ जरूरी गतिविधियों की अनुमति दी जा सकती है
देश के कोरोना योद्धाओं,
हमारे डॉक्टर- नर्सेस,
सफाई कर्मी-पुलिसकर्मी का पूरा सम्मान करें
● पूरी निष्ठा के साथ 3 मई तक लॉकडाउन के नियमों का पालन करें,
जहां हैं,
वहां रहें,
सुरक्षित रहें।

वयं राष्ट्रे जागृयाम”,
हम सभी राष्ट्र को जीवंत और जागृत बनाए रखेंगे
PM @narendramodi