बारिश का कहर, महंगी होंगी सब्जियां

 उत्तर पश्चिम भारत में पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बेमौसम बारिश, ओले और बर्फबारी ने हाल बेहाल कर दिया है। पंजाब में बारिश के कारण गेहूं की फसल को करीब 25 फीसदी और आलू की फसल को करीब 15 से 20 फीसदी तक नुकसान पहुंचा है।

वहीं, हरियाणा के किसानों को करीब 1600 करोड़ रुपये की चपत लगी है। यहां गेहूं के उत्पादन में 10 प्रतिशत तक की गिरावट आ सकती है। यूपी के किसानों पर भी मौसम की मार पड़ी है। राज्य में गेहूं, आलू, सरसो, चना, मटर और सब्जियों की फसलें बुरी तरह प्रभावित हुई हैं।

किसानों और कृषि विशेषज्ञों का मानना है कि यदि मंगलवार तक बारिश जारी रही तो आलू की फसल पूरी तरह बर्बाद हो जाएगी। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक, इस सप्ताह के अंत में बारिश की एक और मार पड़ सकती है।

साभार अमर उजाला