बिना पानी के अब पैदा होगा गेहूं!

किसानों को जल्द ही गेहूं की ऐसी वैरायटी उपलब्ध कराई जाएंगी, जिसकी खेती बहुत कम पानी के इस्तेमाल से की जा सकती है। अब तक गेहूं की फसल कम से कम छह सिंचाई में अच्छी पैदावार देती है, लेकिन नई किस्में आने के बाद सिर्फ दो सिंचाई में ही गेहूं की फसल ली जा सकेगी। 

इंडियन काउंसिल ऑफ एग्रीकल्चर रिसर्च (नई दिल्ली) ने वैज्ञानिकों द्वारा ईजाद की गईं ऐसी आठ किस्मों को ट्रायल के लिए कृषि अनुसंधान केंद्रों को भेजा है। बुलंदशहर के अनुसंधान केंद्र पर एक सफल ट्रायल हो चुका है, जबकि दूसरे परीक्षण की रिपोर्ट अप्रैल तक आ जाएगी। 

तीन ट्रायलों में अगर प्रयोग सफल रहा, तो वैरायटी को बाजार में उतार दिया जाएगा। प्रदेश में एक बड़ा इलाका ऐसा है, जहां पानी की उपलब्धता बहुत कम हैं। इन क्षेत्रों में गेहूं की फसल आसानी से पैदा करना संभव नहीं है। क्योंकि गेहूं की बुआई से लेकर फसल तैयार होने तक छह बार खेतों में पानी देना पड़ता हैं।

साभार ;- अमर उजाला