लाभकारी हैं पपीते की खेती

papaya

प्रगतिशील किसानों के लिए नकद फसल के रूप में पपीते की खेती लाभकारी एवं काफी मुनाफे वाली है। खेत में पपीते के फसल के साथ समेकित खेती के रुप में साथ-साथ हल्दी-बैगन की खेती कर किसान अधिक मुनाफा कमा कर आर्थिक संपन्नता पा सकते हैं। एक हेक्टेयर में पपीते की फसल लगाकर किसान थोड़ी मेहनत कर दस लाख तक का शुद्ध मुनाफा कमा सकते हैं। उक्त बातें क्षेत्र के रानी-3 के प्रगतिशील कृषक विनोद राय के दो एकड़ खेत में पपीते की लहलहाती फसल के निरीक्षण के दौरान शुक्रवार को कृषि विश्वविद्यालय पूसा समस्तीपुर के उप कुलपति आर.के. मित्तल ने कहीं। उन्होंने कहा कि जिले में वर्तमान समय में करीब 80 एकड़ खेतों में किसान पपीते की खेती कर रहे हैं। जिससे उन्हें काफी आमदनी हो रही है। बस इसकी खेती में थोड़ी मेहनत और ससमय पौधों में लगे रोगों के उपचार की आवश्यकता है। निरीक्षण के दौरान किसानों द्वारा पूछे जाने पर की सरकार की बागवानी मिशन के तहत किसानों को पपीते की खेती में अनुदान दिये जाने के बाबत कहा कि सूबे के कई जिले में पपीते की फसल में किसानों को अनुदान दिया जा रहा है।

साभार जागरण 

-